मेडिकल जांच के उपरांत सभी को भेजा गया जेल
किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद टीम के द्वारा रविवार व सोमवार को अलग अलग स्थानों में शराब तस्करों और पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।जिसमें पांच लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इस कारवाई में 73 लीटर शराब जब्त किया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक को सदर थाना क्षेत्र के लोढाबारी के पास 72 लीटर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया।इसके वापस से 144 पीस केन बियर बरामद किया गया।
वही उत्पाद टीम ने दो बाइक भी जब्त किया है।शराब बाइक से लाया जा रहा था।शक के आधार पर टीम के द्वारा जांच की गई।जांच के बाद शराब बरामद किया गया।जिसमें एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।
मालूम हो की शराब बंगाल के कानकी की ओर से लाया जा रहा था।वही एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड में 180 एमएल विदेशी शराब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।तीनों छात्र थे।शराब बंगाल के मलद्वार से लाया जा रहा था।टीम के द्वारा सोमवार को भी अभियान चलाया गया।जिसमें बस स्टैंड के पास से एक युवक को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
टीम में उत्पाद निरीक्षक रामविनय कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अफसर अली व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।पकड़े गए लोगों का सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया।मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।