बुडको, एलएईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ संयुक्त बैठक
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुडको, एलईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ शहरी विकास की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
बैठक में शहरी विकास के संबधित सभी नगर निकाय की योजनाओ , सौंदर्यीकरण ,नागरिक सुविधा उपलब्धता पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में चर्चा की गई कि शहरी क्षेत्र में बहुत सारे भवन/घर में ऐसा शौचालय जो उपयोग नहीं हो रहे है, उसका डाटा एकत्रित करने का निदेश दिया गया।
बताया गया कि नगर परिषद किशनगंज में हर घर नल-जल निश्चय योजना 99.08% पूर्ण है। इसमें 20843 घर शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की तैयारी की जा रही है। नली-गली निश्चय योजना भी शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है।
नगर परिषद समेत सभी नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में जर्जर सड़को की मरम्मती करवाने का निदेश दिया गया। शहरी क्षेत्र में राजस्व संग्रहण को बढ़ाने हेतु नए स्रोत को चिन्हित करने तथा इससे सम्बन्धित विभाग को गाइडलाइन निर्गत करने हेतु निदेश दिया गया।
शहर के मुख्य चौक- चौराहे को स्वच्छ तथा सुन्दर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में नगर क्षेत्रांतर्गत यातायात प्रबंधन की समीक्षा में मुख्य सड़क के ट्रैफिक पर बढ़े अतिक्रमण को ड्राइव चलाकर हटाने का निदेश दिया गया। डीएम ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को अपने सभी वार्ड को विजिट करने का निदेश दिया गया।
बहादुरगंज से दिघलबैंक जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करने का निदेश दिया गया।
पिछले दिनों नल- जल शिकायत की सूचना जो किशनगंज के वार्ड नंबर 30,33,34 से संबंधित थी, वहाँ मरम्मत करवा देने की सूचना दी गई। डीएम ने निदेशित किया कि जिस वार्ड में नल जल की समस्या है, उसका सूची तैयार कर एक सप्ताह में ठीक करवाएं।
शहर में बढ़ते टोटो की संख्या पर इसके लिए पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि टोटो की वजह से दुर्घटना होने पर उसपर कारवाई की जायेगी। इसके लिए डीटीओ किशनगंज को टोटो संघ के साथ बैठक करने का निदेश दिया गया।
डीएम ने कहा कि शहर के चाहर दिवारी का ब्यूटिफिकेशन किया जायेगा। लाइट की व्यवस्था पूर्ण रूप से रोड पर करने का निदेश दिया गया। किशनगंज और ठाकुरगंज का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर साइन बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया। शहर के कुछ चहारदिवारी पर मिथिला पेटिंग करने का निदेश दिया गया। ट्रैफिक के बेरिकेटिंग को ठीक करने का निदेश एवम् सभी प्रखंड के बेरिकेटिंग को एक रंग से करने का निदेश दिया गया। सभी कार्यों में स्थानीय जन प्रतिनिधि का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी कार्यपालक पदाधिकारी,अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।