बीएससी एपीओ परीक्षा पास कर सहायक अभियोजन पदाधिकारी बनने पर मनीष कुमार वर्मा को लोगो ने दी बधाई।
अररिया /बिपुल विश्वास
शहर के वार्ड संख्या 14 बड़ा शिवालय रोड के समीप के निवासी अधिवक्ता दिलीप कुमार वर्मा के पुत्र मनीष कुमार वर्मा बीपीएससी एपीओ के परीक्षा में सफलता प्राप्त कर
सहायक अभियोजन पदाधिकारी बन कर ना केवल अपने माता पिता व परिवार के लोगो का बल्कि फारबिसगंज सहित अररिया जिला के नाम को रौशन किया है. मनीष कुमार वर्मा ने ये सफलता प्रथम प्रयास में ही प्राप्त किया है.मनीष कुमार वर्मा के पिता दिलीप कुमार वर्मा अधिवक्ता है जो अनुमंडलीय न्यायालय फारबिसगंज में ही
प्रेक्टिस करते हैं ।
जबकि उनकी मां सुष्मा वर्मा मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं.मनीष कुमार वर्मा एक भाई और एक बहन है.उनकी बहन मनीषा कुमारी वर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती व सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुई है जबकि उन्होंने मैट्रिक 2009 में पटना से किया व इंटर बीडीबीकेएस इंटर कॉलेज फारबिसगंज से वर्ष 2011 में व बीए एलएलबी एमआईटी लॉ स्कूल लखनऊ यूपी से 2018 में किया और वर्तमान में नोएडा में अवस्थित महर्षि यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रहे थे वे उक्त प्रतियोगिता परीक्षा का भी तैयारी कर रहे थे इसी क्रम में बीपीएससी एपीओ की परीक्षा दिया जिसमें प्रथम प्रयास में ही उन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है.
बताया कि अभियोजन निदेशालय गृह विभाग के सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है.उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पुता व परिवार के लोगो के अलावा अपने गुरुजनों को दिया.मनीष कुमार वर्मा के बीपीएसी एपीओ के परीक्षा में सफलता अर्जित कर सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर चयन होने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों,मित्र दोस्तो,शुभचिंतकों व उन्हें व उनके पिता को जानने वाले लोगो के द्वारा उनके घर पर पहुंच कर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है.
ईधर मनीष कुमार वर्मा के इस सफलता पर उनके पिता दिलीप कुमार वर्मा,मां सुषमा वर्मा,बहन मनीषा कुमारी वर्मा,चाचा कौशल किशोर वर्मा,नवीन कुमार वर्मा,डॉ अरविंद कुमार वर्मा,राकेश कुमार वर्मा,रेणु वर्मा,स्मिता वर्मा,सुष्मिता वर्मा,अलका वर्मा,सविता वर्मा,हार्दिक आनंद,मुकेश कुमार,राकेश कुमार,निशांत कुमार,तुषार कुमार वर्मा,आरव कुमार वर्मा सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने उन्हें मिठाई खिला कर बधाई दिया व उनके और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.