अररिया :श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में माता-पुत्री सम्मेलन किया गया आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रांगण में शनिवार को माता-पुत्री सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें गंगा सरस्वती शिशु मंदिर, शिशु मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी एवं विद्या मंदिर जोगबनी विद्यालय
में पढ़ने वाली छात्रा एवं उनकी माताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

कार्यक्रम में माता पुत्री का विचार, समस्या समाधान,एवं विद्यालय के बहनों के द्वारा भाव नृत्य नगरी हो अयोध्या सी, योद्धा बन गई मैं,जैसे एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।प्रस्तावना उद्बोधन में बालिका शिक्षा की क्षेत्रीय संयोजिका शर्मीला कुमारी ने कहा शिशु के निर्माण में माता का अहम योगदान होता है।

मां के द्वारा आत्मीयता नहीं मिलने पर बच्चों में भटकाव हो जाता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने कहा समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विद्या भारती आज बालिका शिक्षा पर कार्य कर रही है। समाज को दिशा देने के लिए आज बालिका शिक्षा अति आवश्यक है।उन्होंने स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए माता एवं बहनों से आह्वान किया।
प्रजापति ब्रह्मा कुमारी रुक्मिणी ने अपने सम्बोधन में कहा बच्चों के अंदर के गुणों को हम नहीं समझ पाते हैं मां के हाथों से स्नेह वातावरण में भोजन बनना चाहिए।


आज की परिस्थितियों में माता की भूमिका पर जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा की अखिल भारतीय सह संयोजिक सुनीता पांडेय ने बताया कि हमें माता के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए माता का स्थान संसार में कोई नहीं ले सकता।


नारी के हाथों में सृष्टि के आरंभ से सब कुछ था। सफलतम ऊंचाई प्राप्त करने वाली नारी की जीवन चरित्र का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा पश्चिम के संस्कृति का प्रभाव भारतीय स्त्रियों पर भी पड़ा और वे भी अपने जीवन में पश्चिम के मूल्यों, विचारों और विश्वासों को अपनाने लगीं हैं।
हमारे खानपान वेशभूषा एवं भाषा भारतीय हो।
अध्यक्षीय उद्बोधन फारबिसगंज नगर की मुख्य पार्षद बीना देवी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ. नेहा राज के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्णिया विभाग के विभाग प्रचारक चंदन जी, अररिया के जिला संघ चालक सच्चिदानंद मेहता, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, समिति सदस्य आदित्य प्रकाश, रूपा घोड़ावत विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, अनिल कुमार, गोपाल कुमार झा समेत हजारों माता एवं बहन उपस्थित रहे।

अररिया :श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में माता-पुत्री सम्मेलन किया गया आयोजित