किशनगंज /प्रतिनिधि
तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद देशभर के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं ।उसी क्रम में किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसर बाटी पंचायत सरकार भवन में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुपम ठाकुर की अगुआई में दर्जनों महिला कार्यकर्ता जुटी ।जहा सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर और रंग गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया ।
वही इससे पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनुपम ठाकुर के द्वारा महिलाओं के बीच हनुमान चालीसा की।पुस्तक का वितरण भी किया गया ।इस मौके पर उन्होंने कहा की इस जीत से ये सुनिश्चित हो गया है की बिहार में भी बीजेपी की सरकार बनेगी अभी तो सिर्फ आगाज हुआ है अंजाम तक पहुंचना अभी बाकी है ।उन्होंने कहा की 2024 में पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार बननी तय है।इस मौके पर अंजना,
रेखा झा,शाकुतला देवी सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थी