किशनगंज /प्रतिनिधि
राजद जिला प्रधान महासचिव रहीम उद्दीन उर्फ हैबर बाबा ने राजद का दामन छोड़ एमआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। शनिवार को शहर के सिंघिया स्थित एमआईएम जिला कार्यालय में एमआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने हैबर बाबा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस दौरान उनका फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ईमान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ऊंचे स्थान का ज्ञान नहीं हैं और वह गली के बच्चों की तरह बयान दे रहे हैं.
उन्होंने मदरसों को लेकर जो बयान दिया हैं वह देश के संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू – मुसलमान, मंदिर- मस्जिद, गाय पर राजनीति करके थक गयी हैं. अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी हैं और 2024 में भाजपा का जाना तय हैं. इस तरह का उन्मादी बयान देना गलत हैं. वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन के कई लोग उनके संपर्क में हैं और जल्द वो भी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. वहीं हैबर बाबा ने कहा कि राजद में उन्हें जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने से रोका जाता था ।
उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए आवाज उठाते रहेंगे और कोई उनकी आवाज को दबा नहीं सकता हैं. उन्होंने कहा कि राजद जिलाध्यक्ष को उनसे स्पष्टीकरण पूछने का कोई हक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पूरा सीमांचल जल्द ही एमआईएम मय हो जाएगा और कई विधायक व पूर्व विधायक पार्टी से जुड़ेंगे. 2024 में विधायक अख्तरुल ईमान भारी मतों से सांसद का चुनाव जीतेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, इंजीनियर आफताब अहमद, तफीमूर रहमान, तौसीफ आलम, शहाबुद्दीन, महेंदी हसन, मो असलम सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.