अररिया /बिपुल विश्वास
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा एवं शहवाजपुर स्थित पंचायत भवन से हुई। मौके पर उपस्थित अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मोदी की गारंटी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अन्य पंचायत के लिए रवाना किया।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया है, मोदी की गारंटी की यह गाड़ी जिले के सभी पंचायत जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी, लाभार्थियों से संवाद कर योजना से उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानेगी, साथ ही सांसद ने सभी जिलेवासियों से अपील किया कि वो इस मोदी की गारंटी गाड़ी तक पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।
इस मौके पर फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी , भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के प्रभारी डॉ विनोद कुमार, भाजयुमो महामंत्री सुभाष, डीएन सिंह, जुबेर आलम, संजय मंडल, भरत ऋषिदेव, सुजीत कुमार के साथ कई ग्रामीण लाभार्थी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।