बिशनपुर बाजार स्थित पंचायत कार्यालय में सांसद जावेद आजाद का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बाजार स्थित पंचायत कार्यालय में सांसद जावेद आजाद को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पार्टी की ओर से कांग्रेस चुनाव समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद सांसद डॉ जावेद आजाद गुरुवार को बिशनपुर पहुंचे थे।

इस दौरान बिशनपुर पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ जावेद आजाद को पुष्प भेंट कर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने सांसद से निसंदरा घाट में पुल निर्माण की मांग बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो में डाक घर के लिए भवन निर्माण की मांग एवं पंचायत के पांच मुख्य जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग किया।

इस मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी के अलावा उप मुखिया सोहराब आलम,वार्ड सदस्य शहंशाह अंसार,ग्सया सरवर,महेश राम,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्या,राजेश जैन,असलम आलम,जंगी आलम,नूर अख्तर, पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश सिंघल,अनवर आलम, शाहनवाज हैदर,रहबर कोनेन,नासिर आलम,अबसार आलम,प्रफुल्ल झा,सोयम,हेरुल आलम,बाबुल आलम,आजाद,राशिद आलम,टुनटुन मल्लिक इत्यादि मौजूद थे।

बिशनपुर बाजार स्थित पंचायत कार्यालय में सांसद जावेद आजाद का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत