टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के नजदीक बुधवार को एसएसबी 12वीं बटालियन बीओपी माफीटोला के जवानों ने गस्ती के दौरान तस्करी के समान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।कंपनी कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया भारत से नेपाल की ओर तस्करी के लिए लेजा रहे समान के साथ एक युवक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया युवक के बाइक से खैनी एवं बीड़ी बरामद की गयी है।उन्होंने बताया एसएसबी के जवानों द्वारा गस्ती की जा रही थी।इसी दौरान एक युवक बाइक पर तस्करी के लिए मादक पदार्थों के साथ नेपाल की ओर जा रहा था।
जिसको एसएसबी के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।एसएसबी ने बाइक सहित समान जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।एसएसबी के कमांडेंड संजीव कुमार ने बताया जब्त सामानों की सूची कस्टम को भेजी गई है।इधर गिरफ्तार युवक को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।