लोक अदालत की सफलता के लिए थाना अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित,आगामी 9 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें



व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में दिनांक – 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को किशनगंज जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ श्री मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई | इस बैठक में श्री कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम , किशनगंज; श्री राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, किशनगंज एवं श्री ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज उपस्थित थे |

बैठक में श्रीमान् अध्यक्ष ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज से विभिन्न थाना में भेजे गए नोटिस के शत-प्रतिशत तामिला का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया | उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पक्षकारों को नोटिस का तामिला ससमय किया जाना अतिआवश्यक है |वही सचिव ने थानाध्यक्षों से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार थाना स्तर से करने का निर्देश दिया |

लोक अदालत की सफलता के लिए थाना अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित,आगामी 9 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन