खनन विभाग ने पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगह छापेमारी कर अवेध बालू लदे 2 ट्रेक्टर को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

पोठिया प्रखंड होकर बहने वाली डोंक नदी के बक्सा डोंक घाट के किनारे से बुधवार देर शाम खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की। खनन विभाग को देख चालक भागने में सफल हो गया।जबकि खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर चिचुआबाड़ी ओपी परिसर रख,मामले में केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

खनन विभाग ने बुधवार शाम ही पोठिया प्रखंड क्षेत्र के खजूरबारी से एक और बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।खान निरीक्षक उमा शंकर सिंह ने बताया कि लगातार पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग नदी घाटों पर छापेमारी की जा रही,ओर अवैध तरीके से बालू का व्यापार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के साथ सौरभ गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।

खनन विभाग ने पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगह छापेमारी कर अवेध बालू लदे 2 ट्रेक्टर को किया जब्त