एयरफोर्स के द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,अग्निवीर योजना को लेकर की गई काउंसलिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद 

किशनगंज /प्रतिनिधि

सीमावर्ती किशनगंज जिले में एयरफोर्स स्टेशन बिहटा के द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम तुषार सिंगला,डीडीसी स्पर्श गुप्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में एयरफोर्स के अधिकारियों के द्वारा छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की गई साथ ही एयर फोर्स में कैसे कैरियर बना सकते है इसकी जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा की महिलाओं की संख्या आर्म फोर्स में काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा की।किशनगंज के बच्चे जितना अधिक आर्म फोर्स में जायेंगे जिले सहित परिवार के लोग गौरवान्वित महसूस करेंगे ।उन्होंने कहा की पढ़ाई पूरा करने के पश्चात अलग अलग प्रतियोगी परीक्षा में जरूर हिस्सा ले ।

वही उन्होंने कहा की जिले के अन्य विद्यालयों में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा की 10वी से 12वी तक के छात्र छात्राओं को अग्नि वीर योजना से जोड़ने के लिए तमाम जानकारी दी गई है ।वही विंग कमांडर प्रदीप रेड्डी ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला का आभार जताया और कहा की जिला प्रशासन ने जो सहयोग दिया है यह अन्य जिलों के लिए एक उदहारण रहेगा। 

एयरफोर्स के द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक,अग्निवीर योजना को लेकर की गई काउंसलिंग