Search
Close this search box.

बाल विकास परियोजना कोचाधामन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित,बाल विवाह एवं लिंग आधारित हिंसा पर लोगों को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित शर्मा टोला कन्हैयाबाड़ी में बाल विकास परियोजना कोचाधामन की ओर से बाल विवाह एवं लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोचाधामन प्रियंका श्रीवास्तव ने बाल विवाह एवं लिंग आधारित हिंसा पर लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि गांव समाज में बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।


बाल विवाह एक कानूनी अपराध है 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी करवाना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह करने वाले या उसमें किसी भी तरह के सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को दो साल तक जेल की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण को लेकर लोगों को कदम बढ़ाने का आह्वान किया।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, वार्ड सदस्य राहुल शर्मा
महिला पर्यवेक्षका प्रीति सिंह,जुली कुमारी,रंजू जायसवाल, आंगनबाड़ी सेविका सीमा दास,कोकीला शर्मा आशा कार्यकर्ता अनुदा देवी,संजू देवी,कैलाश सत्यार्थी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बाल विकास परियोजना कोचाधामन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित,बाल विवाह एवं लिंग आधारित हिंसा पर लोगों को किया गया जागरूक

× How can I help you?