Search
Close this search box.

फारबिसगंज में राजद के द्वारा प्रखंड स्तरीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

राष्ट्रीय संविधान दिवस के पावन अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम राजद कार्यालय फारबिसगंज में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रेहान नाजिम की अध्यक्षता राजद नेता अमित पूर्वे के संचालन तथा राजद नेता अविनाश आनंद के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में जातीय गणना की मांग, देश में व्याप्त कमरतोड़ महंगाई , गरीबी, भुखमरी से त्रस्त जनता तथा नई शिक्षा नीति के विरोध को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा केंद्र में बैठी बहरी,गूंगी, निकम्मी, जुमला वाज सरकार के गलत नीतियों और लिए गए निर्णय के कारण देश के गरीब पीड़ित जनता आज आसमान छूती हुई कमर तोड़ महंगाई, व्याप्त भ्रष्टाचार और गरीबों का शिक्षा चीन वाली नई शिक्षा नीति के कारण देश का आम आवाज जनता त्राहि मांग कर रही है लेकिन केंद्र की सरकार हमेशा इस देश के जनता को अंगूठा दिखाने का काम करती है केंद्र सरकार को गरीब जनता का कोई परवाह नहीं है कोई चिंता नहीं है ऐसे सरकार को इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के किसान नौजवान दलित पीड़ित शोषित वंचित पिछड़ा अति पिछड़ा अपने उंगली का प्रयोग करते हुए निकम्मी सरकार को उखाड़ करके फेंकेगी और बिहार के 40 का 40 सीट इंडिया गठबंधन को देने का काम करेगी।

बिहार में महागठबंधन की सरकार द्वारा की जा रही जनहित के कामों से, वादे के अनुसार युवाओं को मिल रहे नौकरियों से, बिहार में 75% आरक्षण लागू करने से केंद्र की सरकार घबराकर अपना आपा खो बैठी है और अनाप-शनाप ढोल बजा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सह राजद प्रदेश सचिव सुरेश पासवान, राजद वरिष्ठ नेता क्रांति कुवर, राजद नेता सह जिला 20 सूत्री सदस्य अमित पूर्वे, राजद नेता अविनाश आनंद, राजद नेता वाहिद अंसारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेस प्रधान महा सचिव आयुष अग्रवाल, नगर अध्यक्ष बेलाल अली,सुभाष मिश्र, नौशाद अहमद, सीपू मंडल, विनोद यादव, अरुण यादव, बजरंग बिहारी, इब्राहिम बैठा, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद जावेद, दिलखुश कुमार ,राजकुमार मोहम्मद अंसार ,मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फैसल आदि सैकड़ो रजत के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे

फारबिसगंज में राजद के द्वारा प्रखंड स्तरीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

× How can I help you?