Search
Close this search box.

बीएसएफ जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 01 बांग्लादेशी नागरिक
सहित दो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान
श्री सूर्य कांत शर्मा, महानिरीक्षक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।

उसी क्रम में मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बासतपुर के जवानों ने एक बांग्लादेशी युवक सहित दो को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार घुसपैठिए की पहचान अलामीन, (14 वर्ष), पुत्र मोहम्मद दुलाल, निवासी ग्राम-बोंगा बाजार, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) के रूप में हुई है ।मालूम हो की युवक नागर नदी के रास्ते से भारत से बांग्लादेश में जाने हेतु सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था ।

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक अलामीन ने खुलासा किया कि वह तीन माह पूर्व एक बांग्लादेशी नागरिक सद्दाम, पुत्र मोहाबुल, गांव-गेरुआडांगी, पोस्ट-मोनाटोली, पीएस-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) की मदद से बांग्लादेशी गांव गेरुआडांगी के पास से सीमा पार कर गया था। पिछले 03 माह से वह जम्मू-कश्मीर में मेसन के पद पर कार्यरत था। वह 02 बांग्लादेशी नागरिकों, कादिर और सहजान के साथ ट्रेन से जम्मू-कश्मीर से किशनगंज के लिए रवाना हुआ। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर हयात अली पुत्र नुरुल हक ने उनकी महिंद्रा स्कॉर्पियो (पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 60 के 5399) से उसे उठाया और रसाखोवा पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया, जहां से 02 भारतीय दलाल, अर्जाबुल पुत्र इशाक (28 वर्ष) और मोहम्मद सलाम, (45 वर्ष) गांव-हवाडांगी, पीओ-रसखोवा, पीएस-करनदिघी, जिला-उत्तर दिनाजपुर ने पकड़े गए बंागलादेषी नागरिक अलीम को भारतीय गांव-बारदोई के पास छोड़ दिया जहां से वह सीमा क्षेत्र में पहुंच गया और नागर नदी से अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश की, जहां बीएसएफ के सर्तक सीमा प्रहरियों नेे उसे पकड़ लिया।

वही महिंद्रा स्कॉर्पियो की पहचान के बारे में पुष्टि होने पर बीएसएफ पार्टी ने स्कॉर्पियो चालक (भारतीय नागरिक) हयात अली, पुत्र-नुरुल हक, (35 वर्ष), ग्राम-खुरका, पीओ-खुरका, पीएस-करणदिघी, जिला-उत्तर दिनाजपुर. को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है । गहनता से तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को महिंद्रा स्कॉर्पियो एवं मोबाईल फोन सहित पीएस करणदिघी को सौंप दिया गया है।वही एक अन्य कारवाई में जवानों के द्वारा छापेमारी अभियान चला कर विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 125 बोतल फेंसिडिल ग्रुप सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है । जब्त किये गये सामान की कुल कीमत रू 4,41,250/- रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 01 बांग्लादेशी नागरिक
सहित दो को किया गिरफ्तार

× How can I help you?