किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर किशनगंज जिले में धान अधिप्राप्ति बर्ष 2023-24 के लिए अरवा -उसना चावल के लक्ष्य का निर्धारण ज़िले में कार्यरत अरवा एवं उसना मिलों के अनुसार करने का आग्रह किया है। मालूम हो की जिले में वर्तमान में 19 अरवा एवं 03 उसना मिल कार्यरत है।
अरवा एवं उसना मिलों की वास्तविक स्थिति अनुसार जिले में अरवा -उसना चावल के लक्ष्य का निर्धारण 70-30 प्रतिशत होना चाहिए। अगर इस लक्ष्य के अनुसार निर्धारण नहीं होता है तो समय पर सीएमआर जमा नहीं हो पाएगा और पैक्स एवं व्यापार मंडलों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा की वर्तमान में ज़िले में 133 पैक्स एवं व्यापार मंडल कार्यरत हैं। पिछले दिनों पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडलों का एक शिष्टमंडल जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम से उनके आवास पर मिलकर इस संबंध में मांग पत्र सौंपा था।वही जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला जी से मिलकर उक्त समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था।