फारबिसगंज में अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 112वे वार्षिक महाधिवेशन का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 112वे वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत में किया जा रहा है ।सत्संग के दूसरे दिन के शनिवार को जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए ।सत्संग के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है ।सत्संग में पहुंचे श्रद्धालुओ के लिए आयोजको द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है ।

आयोजक किमी आनंद ने बताया की तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया है और आज गुरुदेव स्वामी वेदांतजी महाराज के द्वारा भक्तो को धर्म एवं कर्तव्य की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की सत्संग के आयोजन से रेणु की धरती धन्य हो गई है ।

सत्संग में देश के अलग अलग राज्यों से संत महात्मा पहुंचे है ।उन्होंने कहा की धर्म बचेगा तभी देश बचेगा वही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया ।

फारबिसगंज में अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 112वे वार्षिक महाधिवेशन का हुआ आयोजन