किशनगंज /पोठिया
रविवार को पोठिया प्रखण्ड के सभी बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए केम्प लगाकर आवश्यक दस्तावेज लिए गए।सम्बंधित क्षेत्र के बीएलओ की देखरेख में दर्जनों नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज प्राप्त किए गए।इस दौरान बुधरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पोठिया कन्या में बूथ संख्या,97,98 एवं 99 में आयोजित केम्प में उपस्थित बीएलओ शाहनवाज हुसैन, मोहम्मद नसीम रजा,व बरुन ठाकुर द्वारा मतदाता सूची से सम्बंधित कार्य करते हुए लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर जागरूक करते दिखें।
इस दौरान बीएलओ मोहम्मद नसीम रेजा ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर केम्प लगाई जाती है,इसी कड़ी के तहत रविवर को केम्प लगाई गई।साथ ही अगले माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में दोबारा केम्प लगाया जाएगा,18 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।
साथ ही मतदाता सूची में जिस का नाम मे गड़बड़ी है,उसमें भी सुधार किया जा रहा है।लोगों को इस केम्प के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार की जरूरत है तो सम्बंधित बीएलओ से मिल कर समय पर सुधार करने के सलाह देते हुए कहा कि 18 साल पूरा करने वाले सभी युवक,युवती को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना जरूरी है।तभी वे अगले चुनाव में मतदान कर देश को मजबूत करने में अपना अहम भूमिका निभा सकेंगे।