SportsNews:राजहंस@टारगेट किशनगंज 7 विकेट से विजयी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


डेस्क:सिकदर क्रिकेट ग्राउंड सिलीगुड़ी में यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी बनाम राजहंस@ टारगेट क्लब किशनगंज के बीच 25/25 ओवर का एक अभ्यास मैच खेला गया जिसमें यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी सिलीगुड़ी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.1 ओवर में सभी विकेट होकर मात्र 132 रन बनाएं ।

जिसमें प्रेम ने 20 गेंद का सामना कर 24 रन भूपति ने 29 गेंद का सामना कर 20 रन पंकज ने 9 गेंद का सामना कर 14 रन का योगदान दिया वहीं राजहंस@टारगेट किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 3 विकेट राहुल कुमार ने 2 विकेट नदन मंडल ने 2 विकेट एवं इनाम जमील ने 1 विकेट हासिल किया 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस@टारगेट किशनगंज ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

जिसमें मिराज आलम ने 31 गेंद का सामना कर नाबाद 57 रन पंचम कुमार ने 25 गेंद का सामना कर 30 एवं अयान सोएब ने 50 गेंद का सामना कर 23 रन बनाएं वहीं यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमानुद्दीन ने 2 विकेट एवं रोहित चक्रवर्ती ने एक विकेट हासिल किया नाबाद 57 रन बनाने वाले मिराज आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच मिराज आलम को टारगेट क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने ट्राफी प्रदान किया मौके पर किशनगंज के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह सिकदर क्रिकेट अकैडमी सिलिगुड़ी के कोच अभिषेक सिकदर मौजूद थे।

SportsNews:राजहंस@टारगेट किशनगंज 7 विकेट से विजयी