किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज प्रखंड के दारुल होदा बेलवा काशिपुर मदरसा संख्या 430 में शनिवार को नई कमिटी बनाने को लेकर बुलाए गए तीसरी बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला। तीसरी बैठक में भी श्रीमती नूपुर प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी.एम. पोषण योजना, किशनगंज के नहीं पहुंचने के कारण नया कमिटी का गठन नहीं हो सका।
मालूम हो की कमेटी गठन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मो ऐनुल हक ने कहा की उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे है जबकि मदरसा अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है उन्होंने कहा की जब से उन्होंने और सचिव ने कार्यभार संभाला है उसके बाद से मदरसा में छात्रों की वृद्धि हुई है साथ ही भवन निर्माण कार्य करवाया गया वही मदरसा के जमीन से पहले कोई आमदनी नही होती थी लेकिन अब आमदनी हो रही है जो की कुछ लोगो को हजम नही हो रहा है।
इस दौरान शाबिर आलम ने पुराने कमिटी के अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को बुलाए गए नई कमिटी की बैठक में पोषक क्षेत्र के बाहर से लोगो को बुलाया गया था। जो नियम के विरुद्ध है । इस मौके पर मो. सलाउद्दीन, मो. इस्राइल, मो. बसीर उद्दीन, कमरुल होदा, उबेदुर रहमान, सलाहुद्दीन, मो. आजाद अली, लतीफुर हुसैन, मो. राकिब, मो. तमन्ना आदि मौजूद थे।