कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के तीन अलग-अलग जगहों पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने 37 लाख 47 हजार की लागत से एक सामुदायिक भवन एवं दो सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों की मौजूदगी में शिलान्यास किया।
सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 37 हजार की लागत से पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास,मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 99 हजार की लागत से पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या10 में आठ लाख 11 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से लोगों को आमदरफ्त में काफी सहुलियत होगी।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण होने से सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर कठामठा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ऐय्यूब आलम,मु एजदानी,नईम अख्तर,हयात आलम,फिरोज आलम,अब्दुस समद, नाजीम आलम,नाजीश अख्तर,रूखशेद आलम,मु रहमतुल्लाह,वसीम अख्तर, शाहनवाज हैदर,फिरोज आलम, सद्दाम हुसैन, नौशाद आलम,अरविंद कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।