Search
Close this search box.

भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा परामर्शी समूह की बैठक आयोजित,सुरक्षा मुद्दों पर हुई चर्चा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ब्रिटेन के रक्षा सचिव श्री डेविड विलियम्स के साथ वार्षिक भारत-ब्रिटेन रक्षा परामर्शी समूह (डीसीजी) की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बैठक में कई क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई,साथ ही वर्तमान में जारी रक्षा सहयोग कार्यकलापों की समीक्षा की गई।वही हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिति और संभावित सहयोग, कई अन्य संभावनाओं सहित मिसाइल प्रणालियों और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन में रक्षा औद्योगिक सहयोग प्रस्तावों पर चर्चा हुई ।

बैठक में दोनों पक्षों ने संयुक्त अभ्यास, सामुद्रिक क्षेत्र जागरूकता और सूचना आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित करने के साथ समुद्री क्षेत्र में बढ़ती परस्पर बातचीत और संयुक्त गतिविधियों की योजना बनाई।

बैठक में भारत-ब्रिटेन 2+2 विदेश और रक्षा संवाद की शुरुआत तथा सभी संबंधित क्षेत्रों में सैन्य भागीदारी की बढ़ती गति की सराहना की गई।वही बैठक के उपरांत डेविड विलियम्स ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा परामर्शी समूह की बैठक आयोजित,सुरक्षा मुद्दों पर हुई चर्चा 

× How can I help you?