अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले में चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहा 6 साल के बाद लापता युवक को गुजरात से ढूंढ निकाला गया है। हालाकि इस दौरान उसकी पत्नी ने पति को मृत मानकर दूसरी शादी भी कर लो ।दरअसल एक हादसे में मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद 45वर्षीय सज्जाद अंसारी,निवासी भजनपुरा ,फारबिसगंज लापता हो गया था। तीन बच्चो के पिता सज्जाद को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया।
लेकिन उसका कोई पता नहीं चला ।थक हार कर पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली लेकिन मां की ममता ने हार नही मानी और बेटे क्तलश में जुटी रही ।वही बीते दिनों काँग्रेस नेता सह अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 25 के पार्षद आबिद हुसैन अंसारी को अपनी आप बीती सुनाया।
जिसके बाद पार्षद आबिद हुसैन ने सज्जाद को ढूंढने का प्रयास करना प्रारंभ किया ।मिली जानकारी के मुताबिक आबिद हुसैन अंसारी के प्रयास और गुजरात की संस्था अपना घर आश्रम उमता गुजरात के सदस्यों के प्रयास से सज्जाद को ढूंढ निकाला गया ।अपने पुत्र को देखकर बूढी गरीब माँ , भाई बहनों के खुशियों का ठिकाना नही रहा। परिजन वार्ड पार्षद का आभार जताते हुए उन्हें ढेरो दुआए दे रहे है ।