किशनगंज :चैनपुर से देवरी जाने वाली सड़क अर्धनिर्मित, आवजाही में परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

घनिफुलसर चैनपुर से देवरी तक जाने वाली सड़क अर्धनिर्मित रहने से अवाम को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि यह सड़क 2020 से बन रही थी।जिसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है।इस वर्ष यह सड़क बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है।

सड़क कटिंग होने से यहाँ लोगों को बरसात में आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।फिरभी संबंधित सड़क के संवेदक द्वारा इस सड़क पर कोई कार्य नहीं किया गया।यह सड़क विगत दो वर्षों से अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है।संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंता मौन हैं।संवेदक सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिथिल है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से अर्धनिर्मित सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

किशनगंज :चैनपुर से देवरी जाने वाली सड़क अर्धनिर्मित, आवजाही में परेशानी