टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार व अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में मिशन इंद्रधनुष को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को लेकर 79 टीम का चयन किया गया है।
यह कार्यक्रम 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक सभी गांव में चलेगा। बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायत में प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मी को कई दिशा निर्देश मिला है। यह अभियान आगामी 14 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियसन के सफल संचालन को लेकर 25 सुपरवाइजर व 06 डिपो एवं आठ ट्रांजिट टीम बनाया गया है। इस बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े कई मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान डॉ० योगेश्वर सिंह, अभिषेक कुमार, वकील अहमद, बीएमसी हरि किशोर मंडल, तुषार क्रांति मजूमदार, महिला पर्यवेक्षिका इदू कुमारी, रंजू देवी व अन्य मौजूद थे।