अररिया :पुलिस ने 17 वर्ष पूर्व लापता युवक को किया बरामद,परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिमराहा पुलिस का परिजनों ने जताया आभार

रिपोर्ट :अरुण कुमार

अररिया जिले के सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने 17 वर्ष पूर्व लापता हुए एक युवक को ढूंढ निकाला है। 2006 में इस मामले को लेकर सिमराहा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा लापता व्यक्ति को ढूंढ दिए जाने के बाद परिजनों व आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल है। 17 साल पहले अजय मंडल नामक युवक अचानक से गायब हो गया ।परिजनों ने बताया की वो मूक बधिर है और मेला घूमने गया था उसके बाद लापता हो गया । परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई जब कुछ पता नहीं चला तो थक हारकर परिजनों के द्वारा 2006 में थाना में मामला दर्ज करवाया गया था।


मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस के द्वारा गायब अजय की तलाश जारी थी। इसी बीच बुधवार को सिमराहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गायब युवक पटना में किसी जगह काम कर रहा है। सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और युवक को सकुशल बरामद किया गया। मालूम हो की युवक की पहचान उसके हाथ में बने टैटू से हुआ।

जिसके बाद तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही 17 साल बाद अपनी मां से मिलने के बाद युवक भी काफी खुश है ।वही ओपी प्रभारी राजनंदिनी सिन्हा ने कहा की 17 वर्षों से सनहा की कॉपी को परिजनों ने संभाल कर रखा था क्योंकि उन्हें विश्वास था की उनका बेटा एक दिन जरूर वापस लौटेगा। वही पुलिस के कार्यशली की ग्रामीण और परिजन भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है ।

अररिया :पुलिस ने 17 वर्ष पूर्व लापता युवक को किया बरामद,परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान