किशनगंज /पोठिया
पोठिया प्रखंड स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबारी में बुधवार को अंतर फसल के साथ ड्रेगन फ्रूट की वैज्ञानिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 सत्यनारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे हार्टिकल्चर रिसर्च सेंटर के ऑफिसर इंचार्ज डॉ0 जे.पी सिंह मौजूद रहे।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य के ऐसे जिलों के किसान व अधिकारियों ने भाग लिया
जिन जिलों में ड्रेगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने में सरकार प्रतिबद्ध है।इन जिलों में बिहार राज्य के किशनगंज,पूर्णिया,मधुबनी,अररिया, सुपौल जिला शामिल है।इसी कड़ी के तहत इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उक्त जिलों के प्रगतिशील किसानों के साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने भाग ने भाग लिया।
बताते चले कि उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को ड्रेगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतर फसल की खेती को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में डॉ0 डी.पी.साहा एवं डॉ0 मो0 शमीम ने प्रथम दिन में ड्रेगन फ्रूट की खेती के लिए बाग की तैयारी एवं इसकी विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तार से बताया।