किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीमगंज हसन टोला वार्ड 05 स्तिथ तालाब में नेपाल के रास्ते भटककर पहुंचे एक नील गाय को देख पुरे गावं में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीँ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तालाब में फंसे नील गाय को बमुश्किल बाहर निकालकर पास ही के सलमान रजा के घर में बांधकर बहादुरगंज पुलिस एवं वन विभाग की टीम को सूचित किया गया ।
जहां सुचना पर बहादुरगंज थाना में कार्यरत टीम सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए निल गाय को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है.इस संदर्भ में वन विभाग में कार्यरत फोरेस्टर से पूछने पर उन्होंने बताया की नील गाय को वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा जायगा.इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।
Post Views: 126