Search
Close this search box.

राष्ट्रीय उच्य पथ 27 का किशनगंज में होगा सौंदरीयकरण -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने शहर के मध्य से गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्य पथ 27 के अलग अलग स्थानों का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी जिला पदाधिकारी के साथ मौजूद थे।

मालूम हो की डीएम ने रामपुर ,बस स्टैंड , फरीमगोडा एसएसबी कैंप के निकट का जायजा लिया ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्री सिंगला ने कहा की सड़क पर अत्यधिक वाहनों का परिचालन होता है ।जिसे देखते हुए,सर्विस रोड में सुधार,रेलिंग की मरम्मती , स्पीड ब्रेकर निर्माण सहित कई निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा की सौंदरीकरण को लेकर भी अधिकारियो निर्देश दिया गया है ।वही उन्होंने कहा की जहा भी ओवर ब्रिज पर जंगल उग आए है या फिर ग्रील टूट चुका है सभी को ठीक करवाया जायेगा ।वही मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा की दस से पंद्रह दिनों के अंदर मरम्मती का कार्य पूर्ण करवाया जायेगा।

वही उन्होंने कहा की 188 करोड़ की लागत से जल्द ही अलग अलग स्थानों पर फूट ओवरब्रिज सहित अन्य कार्य करवाए जायेंगे।इस मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान,एसडीपीओ गौतम कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय उच्य पथ 27 का किशनगंज में होगा सौंदरीयकरण -डीएम

× How can I help you?