Search
Close this search box.

वन विभाग द्वारा जब्त लाखो रुपए के सामानों को दिन दहाड़े उठा ले गए चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में चोरों का दुस्साहस देखने को मिला है। जहा वन विभाग द्वारा जब्त लाखो रुपए की सामाग्री को दिन के उजाले में ट्रैक्टर पर लोड कर बदमाश उठा ले गए।घटना सोमवार को बताई जा रही है जब पूरा शहर छठ पर्व मनाने में व्यस्त था उसी का फायदा चोरों के द्वारा उठाया गया। स्थानीय लोगो के मुताबिक जेसीबी लेकर पहुंचे कुछ लोग ट्रैक्टर के माध्यम से जब्त सामानों जिनमे कई पिकअप सहित अन्य वाहन और लोहे की अन्य सामग्री थी को लेकर फरार हो गए ।मंगलवार को मामले का खुलासा होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया ।

बता दे की उक्त सामग्री खगड़ा स्टेडियम के पीछे स्थित बिहार सरकार के जमीन पर रखी हुई थी ।स्थानीय लोगो के मुताबिक चोरी गए सामानों में कई वाहन ,आरा मिल की मशीन शामिल है ।जिसकी कीमत लाखो रुपए बताई जा रही है ।वन अधिकारी यू एन दुबे ने फोन पर बताया की वो छुट्टी पर है और एफआईआर करवाने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने चोरी की वारदात में स्थानीय एक व्यक्ति मो हयात के संलिप्तता की बात कही है

वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया की वन विभाग द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और कारवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा अभी यह आंकलन नही हुआ है की कितने रुपए की सामाग्री चोरी हुई है।वही उन्होंने कहा की मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।

वन विभाग द्वारा जब्त लाखो रुपए के सामानों को दिन दहाड़े उठा ले गए चोर

× How can I help you?