- परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने लखीसराय में घटी घटना की निंदा की
पटना : अपने आक्रामक व बेबाक बयान को लेकर चर्चित अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था परशुराम सेना प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शांडिल्य प्रवीण गोविन्द ने लखीसराय में घटी घटना की निंदा करते हुए दोषी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले बदमाश पर सामाजिक स्तर पर शिकंजा कसा जाय।
बता दें कि लखीसराय में सोमवार (20 नवंबर) की सुबह ब्राह्मण समाज के एक ही परिवार के छह लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक बहन ने इलाज के क्रम में पटना में दम तोड़ दिया। श्री गोविन्द ने कहा कि अमानवीय घटना को अंजाम देने का जघन्य अपराध करने वाले ऐसे आपराधिक चरित्र के व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। यहां जारी बयान में श्री गोविन्द ने कहा है कि
इस तरह की घटना बर्दाश्त से बाहर की बात है। हमलोग चूड़ी पहनकर नहीं बैठें हैं। ब्राह्मण समाज के लोग ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।