छठ घाटों पर उमड़ी भक्तो की भीड़ ।छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ वातावरण
रिपोर्ट :जियाउर रहमान खान
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में छठ पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओ की भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी है ।दोपहर बाद से ही घाटों पर छठ व्रतियों का आगमन शुरू हो गया जो की निरंतर जारी रहा ।घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। वही नियत समय पर छठ व्रतियों के द्वारा भगवान को अर्घ्य देकर मन्नत पूरी होने की प्रार्थना की गई । मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भी छठ घाट पर पहुंचे और उन्होंने अर्ध्य दिया। इस मौके पर उन्होंने जिले वासियों को छठ महापर्व की बधाई दी।
एसडीओ लतीफुर रहमान एवं एसडीपीओ गौतम कुमार ,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अलग अलग छठ घाटों का जायजा लेते दिखे। शहर के खगड़ा देव घाट, डे मार्केट,पश्चिम पल्ली,धर्म गंज, मझिया,उत्तर पल्ली सहित अन्य घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई ।छठ घाटों पर मेला का भी आयोजन किया गया है ।
गौरतलब हो की आज अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा वही सोमवार सुबह को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही 36 घंटो की कठिन तपस्या समाप्ति के उपरांत छठ व्रती पारन करेंगे। इधर जिले के सातों प्रखंडोंयथा ,बहादुरगंज,कोचाधामन,ठाकुरगंज,टेढ़ागाछ,पोठिया ,दिघलबैंक संवादाताओं के मुताबिक प्रखंड के अलग अलग छठ घाटों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रदालु छठ घाट पर पहुंच चुके है ।