चिकनी गांव में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजकूरी पंचायत के चिकनी गांव में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव सरपंच बहादुर प्रसाद यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। स्थानीय छोटू यादव, राकेश कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, बब्लू कुमार,राजदेव यादव समेत कई अन्य कलाकारों ने दहेज लोभियों को मीटा डालो व अन्य नाटक प्रस्तुत कर दहेज के प्रति समाज को जागरूक किया।

इस अवसर पर गीत संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस संदर्भ में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुमार यादव ने कहा कि दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यहां बीते कई सालों से स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमेें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों का भी अपेक्षित सहयोग रहता है। कार्यकम का आयोजन सतीश कुमार यादव,शशि कुमार यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, रितेश राज यादव, पप्पू यादव इत्यादि ने किया।

चिकनी गांव में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न