CrimeNews:किशनगंज में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के गंधर्वडांगा थानांतर्गत दहेज के लिए महिला की हत्या का मामला सामने आया है. गंधर्वडांगा के बागमारा चाहतपुर गांव निवासी संगीता देवी के शव का किशनगंज सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार करीब बारह साल पहले बहादुरगंज के कोयलपुर दूलाली गांव निवासी देव लाल ने अपनी बेटी संगीता देवी की शादी गंधर्वडांगा के बागमारा चहतपुर गांव निवासी भरत राय से कराई थी.

पति भरत राय राजमिस्त्री का काम करता है और मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे है. मृतिका के पिता ने कहा की
शादी के बाद से ही पति भरत राय दान दहेज के लिए अपनी पत्नी से मारपीट करता था. मृतिका के पिता देव लाल ने बताया कि बुधवार को भी उसकी बेटी के साथ दामाद ने मारपीट की. होहल्ला होने पर गांव वालों ने सूचना दिया जिसके बाद वह पहुंचे और अपनी घायल बेटी को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जा रहे थे लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि खुद काफी गरीब है और दान दहेज कहा से दे पाते ?

उन्होंने बताया कि दामाद और उसके भाई ने उसकी बेटी को मार दिया. पीड़ित पिता ने सबकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की मांग की है. वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

CrimeNews:किशनगंज में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ,जांच में जुटी पुलिस