Search
Close this search box.

किशनगंज : डीएम तुषार सिंगला ने चार चौकीदारों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र,कहा मनोयोग से करे काम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला अनुकंपा समिति की अनुशंसा उपरांत जिला को मिले 04 चौकीदार,जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी दिखे प्रसन्न,डीएम ने कहा पूरे मनोयोग से करें काम

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला अनुकंपा नियुक्ति समिति की बैठक में स्वीकृति योग्य अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित किए जाने के उपरांत सभी प्रक्रिया का अनुपालन कर 04 योग्य अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिला। जिलाधिकारी, तुषार सिंगला ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।


उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा रोजगार प्रदान करने के दृढ़ निश्चय के आलोक में अनुकंपा आधार पर अभ्यर्थियों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र मिलना अभ्यर्थियों में काफी उत्साहजनक और प्रसन्नता का समय रहा। सभी अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
मौके पर डीएम ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार पद पर योगदान करने के उपरांत आप सरकारी सेवक हो जायेंगे।

चौकीदार प्रशासन को आवश्यक आसूचना प्रदान कर अपेक्षित सहयोग करता है।पूरे ऊर्जा और उमंग से कार्य करें और कोई अनैतिक ,अवैध कार्य में बिल्कुल लिप्त नहीं हों,अन्यथा सेवा से बर्खास्त भी हो सकते हैं।पूरे ईमानदारी और निष्ठा बनाकर कार्य करें।


विदित हो कि उक्त अभ्यर्थियों को उनके परिजन की मृत्यु उपरांत देय अनुकंपा नियुक्ति के लाभ का प्रावधान के आधार पर चौकीदार पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी।
मौके पर डीएम के अतिरिक्त,वरीय उप समाहर्त्ता,जिला सामान्य प्रशाखा रंजीत कुमार उपस्थित थे।

किशनगंज : डीएम तुषार सिंगला ने चार चौकीदारों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र,कहा मनोयोग से करे काम

× How can I help you?