टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया घाट में रेतुवा नदी में बनी चचरी पुल यहाँ के लोगों का आगमन का सहारा है।सुहिया घाट में बनी चचरी पुल से रोजमर्रे के कामकाजी राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।ज्ञात हो कि सुहिया घाट होकर सैकड़ों लोग रोज साईकिल,बाइक से व पैदल यात्रा करने वालों राहगीरों चचरी पुल पार करने में अपनी जान हथेली में लेकर आवागमन कर रहें हैं।
जबकि आजादी के बाद से अबतक यहाँ आये सभी विधायक एवं एमपी से पुल की मांग लोगों द्वारा की गयी है।फिरभी यहाँ अबतक पुल का निर्माण नहीं हुआ है।यहाँ अवाम के लिए आवागमन की सुविधा की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
गौरतलब है कि इस घाट होकर कालियागंज,पलासी, बहादुरगंज,टेढ़ागाछ सहित आस पास के दर्जनों गाँव के लोगों का रोज आना जाना होता रहता है।फिर भी यहाँ पुल निर्माण को लेकर प्रसाशन व जनप्रतिनिधि उदासीन हैं।स्थानीय लोगों ने सुहिया घाट में आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग प्रशासन से की है। यहाँ पुल निर्माण होने से दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ होगा।