किशनगंज :गलगलिया में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपों का त्योहार, की गई माँ काली की पूजा               

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

                

किशनगंज/ गलगलिया/दिलशाद

सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में दीपों का त्योहार दीपावली रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर
लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने केले का पेड़ एवं गेंदा फूल के अलावा रंग-विरंगे झालरों से दुल्हन की तरफ सजाया गया। सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई। गलगलिया सहित अन्य सभी मुख्य बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। हालांकि, गलगलिया पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई।


इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया। दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया। वहीं सभी लोगों ने शाम को माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की। लोगों ने आतिशबाजी का खूब मजा लिया। बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने खूब पटाखे फोड़े। लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया। सभी एक दूसरे के बीच मिठाई बांट रहे थे। इसके साथ ही सभी ने अपने घरों के बड़े बुजुर्गों से आशिर्वाद लिए।

पूरे क्षेत्र में पारंपरिक तरह से लक्ष्मी पूजा की गई। इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र में हुक्का पाती भी मनाया गया। ऐसा लोगो का मानना है कि हुक्का पाती से दरिद्रता दूर होती है। दीपों का त्योहार शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। वहीं गलगलिया की सार्वजनिक काली मंदिर एवं घोषपारा में मंडप बना मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव व उत्साहपूर्वक से पूजा-अर्चना की गई। जहां काफी संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना की।

किशनगंज :गलगलिया में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपों का त्योहार, की गई माँ काली की पूजा