किशनगंज :अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल ,रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया। सोमवार को लहरा चौक के निकट उसे सड़क किनारे घायलावस्था में पाया गया। राह होकर गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी। उन्होंने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां तलाशी लेने पर घायल के पास से बरामद परिचय पत्र के आधार पर उसकी पहचान अंबेडकर नगर यूपी निवासी सुखबीर प्रजापति पिता वैद्यनाथ प्रजापति के रूप में की गई। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

किशनगंज :अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल ,रेफर