किशनगंज /पोठिया/निशांत साहा
विधायक इजहारुल हुसैन ने सदन के माध्यम से सरकार से पोठिया प्रखंड के खरखरी मोहगर डोंक नदी पर पुल निर्माण की मांग की है।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि किशनगंज जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड में खरखरी डोंक नदी पर पुल नही रहने के कारण प्रत्येक दिन हजारों ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उक्त घाट पर पुल निर्माण हो जाने से पोठिया प्रखण्ड के लोगों को काफी सहूलियत होगी।बताते चलें कि उक्त नदी घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए वोट का बहिष्कार करने का फैसला किया है।पुल निर्माण सँघर्ष समिति खरखड़ी मोहगर ने पुल नही तो वोट नहीं का नारा दिया है।ज्ञातव्य हो कि उक्त घाट पर पुल नही होने के कारण पोठिया प्रखंड के मुख्य 5 पंचायत,परलाबारी,रायपुर, दामलबारी,जाहगिरपुर,पनासी,के 3 दर्जन से अधिक गाँव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय मो0 शब्बीर आलम ने कहा कि उक्त घाट पर पुल निर्माण हो जाने से तकरीबन 1 लाख की आबादी सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगी।वहीं मोहगर डोंक नदी घाट पर पुल निर्माण को लेकर बनी पुल निर्माण संघर्ष समिति के गठन व विधायक इजहारुल हुसैन द्वारा सदन में उठायी गयी आवाज के बाद क्षेत्रवासियों को शीघ्र पुल निर्माण की उम्मीद जगी है।