किशनगंज /सागर चन्द्रा
घरेलू कार्य करने के दौरान एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। एक विशैले सांप ने उसे डंस लिया।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बिसानी गांव में घटित घटना के बाद पीड़िता शमीमा के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने विशैले सांप को पीट पीटकर मार डाला और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने से उसकी जान बच गई।
Post Views: 685