किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छः नामजद आरोपीयों में से पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, जल्द होगी सभी की गिरफ्तारी

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद

पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

गौरतलब हो की बीते 2 नवंबर को गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाधी पंचायत के लाटगच्छ में प्रेम-प्रसंग में एक 27 वर्षीय युवक की लाठी डंडे और धारदार हथियार से मार-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक युवक का नाम सूतक सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन नेकनागच्छ थाना गलगलिया था।

वहीं इस संबंध में मृतक के भाई गौतम सिंह ने गलगलिया थाना में  छः नामजद एवं कई अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद से ही गलगलिया पुलिस द्वारा दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को छः नामजद आरोपीयों में से एक आरोपी नरेंद्र सिंह साकिन लाटगच्छ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य सभी दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल