किशनगंज/प्रतिनिधि
स्काउट गाइड के 74 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशिल कुमार गुप्ता ने किशनगंज जिले के सभी स्काउट गाइड के बच्चों को स्टिकर लगाकर एवं कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लाष पूर्वक स्थापना दिवस मनाया. जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड सुशिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1907 में स्काउट का जन्मदाता बेडेन पावेल ने स्कॉउंटिंग कि शुरुआत की.
वहीँ उन्होंने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में अलग अलग नामों से संचालित किया जा रहा था जिसका एकीकरण करते हुए इसका नाम सात नवम्बर 1950 को भारत स्काउट और गाइड का नाम दिया गया. उसी तिथि को पुरे भारत वर्ष में स्काउट -गाइड के छात्र छात्राओं एवं अधिकारीयों के द्वारा उसे स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसी क्रम में आज ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय चुरली ,आदर्श मध्य विद्यालय पौआखाली, बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के रसल हाई स्कूल बहादुरगंज एवं पोठिया प्रखंड के सिंघारी उच्च विद्यालय गोबिंदपुर में स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर एक दूसरे को स्टिकर लगाकर एवं रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति कर स्थापना दिवस मनाया.