किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी गांव स्थित अमरूद के पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। मृतक की पहचान फर्राबाड़ी निवासी 23 वर्षीय बमकील उर्फ अजय प्रसाद सिंह पिता धनंजय सिंह के रूप में की गई। मृतक पेशे से रंग मिस्त्री था।
सोमवार को काम से घर वापस लौट कर आने के कुछ ही देर बाद वह अपने भाई को जल्द लौटकर आने की बात कह कर वह निकल गया था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े।
लेकिन घर के निकट स्थित अमरूद के पेड़ से उसका मृत शरीर रस्सी के सहारे झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।