किशनगंज :बीडीओ गन्नौर पासवान ने बैगना पंचायत में किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बैगाना पंचायत में चल रहे विभिन्न वार्डों में सरकार की कल्याणकारी योजना का निरीक्षण किया। बीडीओ श्री पासवान ने सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगच्छी में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य का जायजा लिया।

वहीं बीडीओ गन्नोर पासवान ने पंचायत में डब्लुपीयु भवन निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण भी किया। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान से जुड़े बीसी जितेंद्र मंडल व अन्य विभाग के कर्मी शामिल थे। मालूम हो कि प्रखंड के 12 पंचायत में लोहिया बिहार स्वच्छता अभियान के तहत सभी पंचायत में डब्लुपीयू भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

कई पंचायत में स्थल निरीक्षण कर भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। इस मौक़े पर बीसी जितेंद्र कुमार मंडल, सुपरवाइजर विजय कुमार एवं आवास सहायक के साथ पंचायत के विभिन्न वार्डों में बन रहे प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया और बीडीओ गन्नौर पासवान ने सभी लाभुकों को समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण करने की बात कही है।

किशनगंज :बीडीओ गन्नौर पासवान ने बैगना पंचायत में किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण