किशनगंज :जेडीयू के द्वारा बन्दरझूला पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बन्दरझूला पंचायत के भट्टा चौक हाट में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना जियाउर रहमान कास्मी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि नजरूल हक पंचायत समिति सदस्य सीमाज, जदयू जिला उपाध्यक्ष डा नौशाद आलम,अबु तालिब नेनस , जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,सरपंच तैयब आलम, शमशाद आलम युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष, मास्टर अब्दुल मलिक, पूर्व समिति सदस्य असीरो, मिस्टर राही,हाशिम आलम,असलम,हबेबुल,मेमबर शाहनवाज, पूर्व सरपंच मेराज, मास्टर सलाहुद्दीन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

मंच संचालन सलाहुद्दीन ने किया। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में बिहार में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बिहार पूरे देश में एक ऐसा प्रदेश है जहां 02 नवम्बर 2023 को 120336 शिक्षको की एक साथ नियुक्ति पत्र देने वाला देश का एक मात्र राज्य है। फिर दिसम्बर में 70000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बिहार में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।जिस पर सरकार तेजी से काम कर रही है।

आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रयास से बिहार देश का तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। नीतीश कुमार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पर अभूतपूर्व कार्य किया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक ने अपने संबोधन में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को 2024 लोक-सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की पूरजोर मांग की है। वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया नजरूल हक ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे लोकसभा के लोगों की मांग है कि मुजाहिद आलम को लोक-सभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया जाए।

किशनगंज :जेडीयू के द्वारा बन्दरझूला पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन