कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजकूरी पंचायत के असूरा गांव में भागवती पूजा को लेकर शोभा कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में दो सौ से अधिक महिलाएं शामिल हुए। शोभा कलश यात्रा असूरा अज्ञ स्थल से चलकर सिंघारी के रास्ते बालासन होते हुए बिशनपुर स्थित खकुआ नदी में कलश में जल भराव किया।
इसके पश्चात शोभा कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। शोभा कलश यात्रा में राजेश मांझी, गोपाल लाल मांझी,दीपू कुमार,प्रमोद कुमार मांझी, महादेव लाल, पंकज कुमार,ओभी लाल,सुमीन देवी, चांदनी देवी, फूल कुमारी देवी,हीरा देवी,झामो देवी इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 674