किशनगंज :समेश्वर उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ शुरू ,ग्रामीणों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत समेश्वर उप स्वास्थ्य केंद्र
सुचारू रूप से कार्य करने लगा है। मालूम हो की उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका यह। जिसके बाद स्थानीय निवासी हबीबुर रहमान ने लोक शिकायत विभाग में इसकी शिकायत की थी। शिकायत प्राप्ति के बाद लोक शिकायत पदाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया और स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने हेतु निर्देश उनके द्वारा दिया गया।

निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के साथ साथ अन्य कर्मियो की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।चिकित्सक हरि ओम कुमार ने ग्रामीणों से उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर इलाज करवाने की अपील की है ।

किशनगंज :समेश्वर उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ शुरू ,ग्रामीणों में हर्ष