किशनगंज :एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने टाउन थाना का किया निरीक्षण,लंबित कांडो के जल्द निपटारे का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शुक्रवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने सदर थाना का जायजा लिया ।वही उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।एसपी ने थाना की संचिकाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी अधिकारियो से ली।एसपी ने बारी बारी से अनुसंधानकर्ता के साथ विभिन्न कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया।

एसपी ने गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है। वही कुछ पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कांड लंबित पाए जाने पर एसपी ने कड़ा निर्देश देते हुए लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समय भी निर्धारित किया।इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में पुलिस पदाधिकारियों कई दिशा निर्देश दिया।

एसपी डॉक्टर मेगनु ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं।ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके।साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें।

ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके। आगामी पर्व त्योहार को लेकर भी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वही शराब मामले में थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन बंगाल से सटे दोनो चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार , प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

किशनगंज :एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने टाउन थाना का किया निरीक्षण,लंबित कांडो के जल्द निपटारे का निर्देश