चोरी की नियत से घूम रहे युवक को लोगो ने दबोचा,पिटाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

चोरी करने की नियत से घूम रहे युवक को लोगो ने पकड़ लिया। हाल के दिनों में लगातार चोरी की छिटपुट घटनाओं से आक्रोशित रूईधासा निवासी लोगों ने चुड़ीपट्टी कागजियाबस्ती निवासी इम्तियाज की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि आरोपी के द्वारा माफी मांगे जाने के बाद लोगों ने उसे कड़ी हिदायत देकर रिहा कर दिया।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी आरोपी युवक रूईधासा से साइकिल और मुर्गी चोरी कर चुका था। शुक्रवार को वह एक बार फिर से चोरी करने की फिराक में था। लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया। वहीं आरोपी ने बताया कि नशे की लत की पूर्ति के लिए वह चोरी करता है।

चोरी की नियत से घूम रहे युवक को लोगो ने दबोचा,पिटाई