किशनगंज /प्रतिनिधि
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता अर्जित करने के बाद गुरुवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जिसके बाद शिक्षको और उनके अभिभावकों में हर्ष का माहौल है ।उसी क्रम में जिले की प्रख्यात कवियत्री सह शिक्षिका निधि चौधरी के भांजे माखन लाल चौधरी को भी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पूरे परिजनों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।
शिक्षिका निधि चौधरी ने बताया की उनके भांजे माखन लाल बचपन से ही मेघावी है और हाई स्कूल की परीक्षा में उन्होंने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था और अब बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर उन्होंने परिवार का नाम रौशन किया है ।श्रीमती चौधरी ने कहा की माखन लाल शिक्षक के रूप में बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे उन्हें पूरा भरोसा है। माखन की सफलता पर उनके नाना गोपाल चौधरी ,सरोज चौधरी सहित तमाम सदस्यों ने बधाई दी है ।